Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari Latest 2024

Hindi Love Shayari हिंदी लव शायरी

Hi, there. Here you can read meaningful sad, romantic, heartfelt hindi love shayari. we mostly update on daily basis, so you can find latest poetry everyday.

Be-sabar sa sabar ( बेसबर सा सबर )

तेरी ओर झुकी ये नजरें
यार तुझे हां हैं कह रहीं

सावन बन के आंखों से
नीर की नदियां हैं बह रहीं

दीवारें जो थीं दूरियों की
अब जाके जो हैं ढह रहीं

बेसबर सा सबर ये मेरा
ना आज़मा सांसें कह रहीं

Ek umar kaati hai ( ऐक उम्र काटी है )

जिंदा हूं लगता है, जब तुझे हस्ते देखता हूं
नहीं वीरान में जोत, मुर्दा हो बहुत है जिया

एड़ियां घिसी हैं, तेरे लिया खुदा के दर पे
अकेलेपन का दर्द, वरना मैंने बहुत है पिया

ऐक उम्र काटी है, तन्हाइयों को सजा कर
आज कहते हैं लोग, साथ किस्मत ने है दिया

‘जोत’ जाने तो वो, इस हिज्र के संताप को
जिसने देकर मोल, खुद को उसको है लिया

Sabse pehli baat ( सबसे पहली बात )

वो सबसे पहली बात
कही जो तूने उस रात
ज़िंदगी का असूल हो गई

बहकना तेरी बाहों में
वो बिशना तेरी राहों में
लगता है दुआ कबूल हो गई

करवटों के उस दौर में
आए जैसे ही तेरे गौर में
दूरी तुझसे ‘जोत’ शूल हो गई

Mohabbat ki vajah ( मोहब्बत की वजह )

मोहब्बत करने की वजह मुझसे पूछती है वो
दिन रात खुदा की तरह मुझको पूजती है वो
‘जोत’ तो शायद उसके पांव की धूड़ भी न हो
फिर भी ताज बना कर अब तो घूमती है वो

Dil-e-karar ( दिल-ऐ-करार )

उसको चाहना शायद हर कोई मेरा गुनाह ही मान ले
बस ऐक बार वो दिल-ऐ-करार मुझको अपना जान ले
दुआ है मेरी कि दुआ में उसकी सिवा मेरे और न आए
उस भगवान के आगे इस कदर वो ज़िद को ठान ले

Yuhin ( यूंही )

किसी रोज़ मिलना
तुम यूंही हंसते हंसते
पलकें झुकाए हुए
यूं दिल के रस्ते रस्ते

Hindi Love Shayari Latest 2024

Sohbat ( सोहबत )

दिल टूटा है ऐसे कि
जोड़ने की नोबत नहीं हो रही
ऐ तोड़ने वाले फिर भी
तेरी की हुई सोहबत नहीं खो रही

Lamhon ki aas ( लम्हों की आस )

कुछ लबों की प्यास थी
कुछ लम्हों की आस थी
आरज़ू थी हर अरूज पे
ऐ नूर मेरे तू जो पास थी

Checkout our latest punjabi love sharyari

You can check out our poetry on : YourQuote

By Gurjot

2 thoughts on “100+ Heartfelt Emotional Hindi Love Shayari Latest 2024 – पढ़िए बेमिसाल इमोशनल हिंदी लव शायरी – Gurjot.in”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *