Motivational Shayari : पढ़िए हिंदी में शानदार मोटिवेशनल शायरी
Hi, there. Here you can read meaningful Motivational Shayari. we mostly update on daily basis, so you can find latest poetry everyday.
Contents in Motivational Shayari
Sakoon Ugaya Hai ( सकून उगाया है )
दर्दों में बो कर हिम्मत को, यह सकून उगाया है
मौत को मार जिंदगी जीने का, जनून बनाया है
Maa Ke Sanskaar ( मां के संस्कार )
कुछ ख़ाब मेरे भी हैं,जिनके अब भी इंतजार में हूं
नफ़रत इतनी भरी है, फ़िर भी उसी के प्यार में हूं
जमीं ढूंढ़ रहा हूं, पांव टिकाने के लिए इश्क़ के
बदचलन नहीं हूं, अभी भी मां के संस्कार में हूं
परखे नहीं जिस्म, तलाशता ऐक ईमान रहा हूं मैं
मिलता नहीं आसानी से, मैं उस पुरस्कार में हूं
कांच समझकर जिसे, रौंद दिया गया अहंकार तले
“जोत” मैं आज हीरा बना, उस ही त्रिसकार में हूं
Mukaam ( मुकाम )
आधार शिला रखदी मैंने मुकाम की
राह दिक्कतों ने अपना बदल लिया
नाराजगियां छोड़ दीं हैं औरों के लिए
राह बेरुखी ने अपना बदल लिया
रूबरू रख कर चलें हैं ऐसे नूर को
राह अंधेरों ने अपना बदल लिया
जरखेज़ हुए हैं ऐसे हों जैसे वर्षावन
राह बंजरों ने अपना बदल लिया
चूर होकर जुड़े हैं कि कठिन है टूटना
राह टुकड़ों ने अपना बदल लिया
बिका नहीं अब तक मूल्यवान हूं तभी
राह बाज़ारों ने अपना बदल लिया
अब जब है ‘जोत’ मैंने जीने की ठानी
राह मृत्यु ने अपना बदल लिया
Aasman ke shor par ( आसमां के छोर पर )
हम आसमां के छोर पर बाजुओं के दम से पोहंचे हैं
कि ‘जोत’ हौंसले बुलंद परों के मोहताज नहीं होते
Koi baat nahin ( कोई बात नहीं )
छोड़ दे अब कोई बात नहीं ऐ दोस्त
गलती भी जिंदा ज़िंदगी से ही होती है
क्यों बैर रखना पाप संजोना रूह में
बुराई की उम्र बड़ी हो कर भी छोटी है