Sad Shayari in HindiSad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi : Read Emotional Heart Breaking Shayari

Sad Shayari in Hindi

Hi, there. Here you can read meaningful sad, heartbroken 100+ Sad Shayari in Hindi. we mostly update on daily basis, so you can find latest poetry everyday.

Mahal ( महल )

दिल ऐ नादान ना कर इश्क़, इश्क़ की सज़ा सह नहीं पाएगा
दर्द होगा इतना आंखें कहेंगी, पर तू मुख से बोल नहीं पाएगा
लोग तुझे सुनाएंगे बातें चार, चाह के ज़हर निगल नहीं पाएगा
बुनियादें हिल जायेंगी यूं तेरी, खड़ा वजूद तेरा रह नहीं पाएगा
बीत जाएंगी कई उमरें “जोत”, पहुंच फिर भी महल नहीं पाएगा

Raat Ke Ayine Mein ( रात के आईने में )

अक्स सियाह हैं, रात के आईने में
दफ़न गुनाह हैं, रात के आईने में

क़िरदार से नंगे हैं, रात के आईने में
स्वार्थ के दंगे हैं, रात के आईने में

ज़ुबान बिकाऊ है, रात के आईने में
झूठ ही उपजाऊ है, रात के आईने में

अहंकार बेखौफ है, रात के आईने में
सच मरा बेमौत है, रात के आईने में

फिर भी…….

बचा कुछ नूर है, रात के आईने में
जिसका गुरूर है, रात के आईने में

Neer ( नीर )

मुश्किल से हुआ हूं ख़ामोश
बस चुप यूंही अब रहने दे

मंज़ूर कर लिया है ख़ाक को
ये इमारत को अब ढहने दे

बहुत रोक रखा था नीर भी
आखरी बार तो अब बहने दे

मैं खुश नहीं तो दुखी भी नहीं
‘जोत’ सच को भी अब सहने दे

Karvatein ( करवटें )

करवटें और सिलवटें हैं बिस्तर पे, पर तेरे बिन चैन नहीं
किस से दुआ मांगू किस से दवा, कि आती अब नींद नहीं

Darwaze ( दरवाज़े )

अकेले कमरे में हूं मैं न जाने कब से
दीवारों में दरवाज़े शायद है ही नहीं

Woh arsa hun main ( वो अरसा हूं मैं )

तेरे इन लबों की प्यास में
न जाने कब से तरसा हूं मैं

आती जाती इस बरसात में
लिखी पे कितना बरसा हूं मैं

सबर भी सबर ना कर रहा
ऐ ‘जोत’ अब वो अरसा हूं मैं

Nam Ankhon Ko ( नम आंखों को )

बिन शब्दों के तुझे लिखने बैठे हैं
कागज़ देख रहा है नम आंखों को

बस एक ज़ोर नहीं चलता ख़ुद पे
छलका ही जाता है गम आंखों को

बिन बताए बन जातीं हैं आइना ये
‘जोत’ क्या ही बताएं कम आंखों को

Safar ( सफ़र )

राहों पर कुछ, चलना अकेले ही पड़ता है
कि हमसफ़र हर सफ़र पर हों ज़रूरी नहीं

चुप हूं क्योंकि अंदर अब मेरे शोर भरा है
कि वरना जुबान की तो कोई मजबूरी नहीं

कहानी अधूरी मेरी अब शायद पूरी ही है
पड़ने की मिली बस किसी को मंज़ूरी नहीं

Read 100+ Sad Shayari in Hindi

Koi Be-insaafi Nahin ( कोई बेइंसाफी नहीं )

कुछ और भी अब सोचने दे
कि ख्याल तेरे अब काफी नहीं
कुछ गुनाह हैं तेरे ऐसे हाथों में
मेरे पास अब जिनकी माफ़ी नहीं
परदे के पार हैं यह तेरे किरदार
उतार फेंकना जिन्हें, कोई बेइंसाफी नहीं

Viraane ( वीराने )

राहों में निकले थे बेज़ार से हो कर
लौट आए ‘जोत’ वीराने और देखते

Toota Dil ( टूटा दिल )

दिल टूटा है ऐसे कि
जोड़ने की नोबत नहीं हो रही
ऐ तोड़ने वाले फिर भी
तेरी की हुई सोहबत नहीं खो रही

Sad Shayari in Hindi : Read Emotional Heart Breaking Shayari

Rukhsat ( रुख़्सत )

तुझे ऐ दिल बस शायद से बताना था
दिल इतना नहीं किसी से लगाना था

दुखी इतना शायद तू कभी होता ना
अपना न कहता तो उसे कभी खोता ना

ज़िंदगी आसन हो जाती अब की निस्बत
हो ही गया था जहां अगर जहां से रुख़्सत

Checkout our latest punjabi love sharyari

Checkout our latest Hindi love sharyari

Checkout our latest Motivational sharyari

You can check out our poetry on : YourQuote

By Gurjot

2 thoughts on “Read 100+ Emotional Heart Breaking Sad Shayari in Hindi – पढ़ें भावनात्मक दिल तोड़ने वाली दुखद शायरी – Gurjot.in”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *